बिहार के उद्योग मंत्री और जदयु नेता श्याम रजक को पार्टी और पद से किया गया बर्खास्त, जाने क्या है वजह?
बिहार के उद्योग मंत्री और जदयु नेता श्याम रजक को पार्टी से निकाल दिया गया है। प्रदेश जदयु अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दल-विरोधी गतिविधयों के कारण उनको पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए जदयु से निकाल दिया है। पार्टी से निकाले जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक को मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त कर दिया है। सी० एम० नितिश कुमार ने बर्खास्तगी की सिफारिश राज्यपाल से की, जिसे राज्यपाल ने मंजूर कर लिया।
गौरतलब हो कि श्याम रजक ने आज ही जदयु छोड़ कर राजद में शामिल होने की बात कही थी लेकिन इससे पहले कि वो पार्टी को अपना इस्तिफा सौंपते पार्टी ने उनके खिलाफ ही कार्यवाई करते हुए मंत्रीमंडल और पार्टी दोनो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वैसे श्याम रजक मूल रुप से राजद के ही नेता हैं और 2009 में राजद छोड़ कर जदयु में शामिल हुए थें, अब वापस राजद के साथ जुड़ रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें